Chhattisgarh

कूनो नेशनल पार्क में गर्मी से दो चीता शावकों की मौत

भोपाल, मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर बना हुआ है इससे इंसान ही नहीं जानवर भी मुश्किल में है. श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में तो गुरुवार को दो और चीता शावकों की मौत हो गई.
देश में चीतों की संख्या बढ़ाने के मकसद से दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से चीतों को लाया गया था .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर पहले दल को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था उसके बाद दूसरे दल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में छोड़ा गया था. यहां सीटों की कुल संख्या 20 थी वही ज्वाला नामक चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था और संख्या बढ़कर 24 हो गई थी.

images 19

प्रधान मुख्य वन संरक्षक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 23 मई की सुबह ज्वाला के शावक की मौत हुई थी उसके बाद जीवित बचे तीन शावक और ज्वाला की पालपुर में चिकित्सकों और निगरानी टीम द्वारा लगातार नजर रखी जा रही थी तापमान 46 से 40 डिग्री के आसपास था ऐसे में तीनों शावकों की असामान्य स्थिति और गर्मी को देखते हुए टीम ने तत्काल उन्हें रेस्क्यू कर इलाज देने का निर्णय लिया था इनमें से दो शावकों की मौत हो गई ,एक शावक गंभीर हालत में है जिसका पालपुर कूनो अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया गया है कि इन शावकों ने आठ 10 दिन पहले ही अपनी मां के साथ घूमना फिरना शुरू किया था. ज्वाला के जिंदा बचे एक शावक की स्थिति अभी गंभीर है उसका उपचार चल रहा है. दक्षिण अफ्रीका के चीता विशेषज्ञ और चिकित्सकों से लगातार सलाह ली जा रही है वहीं यह शावक गहन उपचार में है और उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है .

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button