Chhattisgarh
Trending

विधालय मे प्रथम स्थान सेन अक्षिता राठौर ने पाया

IMG 20230525 183410

नाहरगढ। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाहरगढ मे अध्यनरत बालिका ने 12 वी कला संकाय से विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय परिवार के साथ ही नगर व सेन समाज का नाम भी रोशन हुआ है । प्रतिभा को अवसर मिल जाए तो सफलता जरूर हासिल कर लेती है। ऐसा ही 12 वी कला संकाय मे बालिका सेन अक्षिता राठौर ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी विषय मे विशेष योग्यता पाई है । अच्छे परिणाम का श्रेय सर्वप्रथम माता , पिता व शिक्षक एवं विधालय परिवार को जाता है। परिणाम आते ही सभी शुभचिंतक, मिलने वाले व समाज जनो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ प्रेषित की है।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button