
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बीते दिनों बांटे गए विवादित पर्चों पर सरकार का रवैया सख्त है, इन पर्चों को बांटने वालों की तलाश जारी हैं।सरकार ने तय किया है कि संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे ताकि आरोपियों का खुलासा हो सके। इस पर्चों में आरएसएस और बजरंग दल पर हमला बोलते हुए मुस्लिम लड़कियों से भगवा लव ट्रैप में न फसने की अपील की गई थी।
यह मामला मंगलवार को तब सामने आया जब एक महिला हिंदू संगठन के लोगों के साथ रावजी बाजार थाने पहुंची थी इन पर्चों मे ंसघ और बजरंगदल को काफिर बताया गया था और मुस्लिम महिलाओं को चेताया गया है कि वे संघ और बजरंग दल से बचकर रहें।
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि विवादित पर्चा बांटने का मामला सामने आया है और प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस को संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए गए हैं जिन लोगों ने आपत्तिजनक पर्चे फेंककर भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दें कि निमाड़ और मालवा वह इलाका है जहां सांप्रदायिक तनाव आम बात है। चुनावी साल में पर्चों का बटना यहाँ सांप्रदायिक सद्भाव
बिगाड़ने की कोशिश माना जा रहा है। यही कारण है कि राज्य सरकार इस मामले मे सख्त है।



