Chhattisgarh

नरसिंहपुर परमहंसी से दीपक सराठे की रिपोर्ट

वाराणसी:शंकराचार्य जी ने किया काशी से प्रस्थान भक्तों ने सजल नयनों से दी
वाराणसी। परमाराध्य परमधर्माधीश अनंतश्रीविभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज काशी से सड़क मार्ग द्वारा छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में धर्मसभा व प्रवचन कहने हेतु प्रस्थान कर गए।

उक्त जानकारी देते हुए पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रस्थान का खबर पाकर आज सुबह से शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ मे भक्तों की भारी भीड़ लग गई थी।डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी जी के नेतृत्व में ग्लोरियस एकेडमी के बच्चे भी प्रस्थान के समय पूज्य महाराज के दर्शन पूजन हेतु पहुच गए थे।प्रस्थान के समय पूज्य शंकराचार्य जी महाराज को संतों व भक्तों ने सजल नयनों से भावपूर्ण विदाई दिया और पुनः शीघ्र काशी आने हेतु प्रार्थना निवेदित किया।

IMG 20230524 WA0371 1
?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button