Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा : बस्तर के सभी जिलों के मुख्यालयों में माँ दंतेश्वरी शक्ति केंद्र की स्थापना; कारली में बनेगा शहीद स्मारक और अमर वाटिका, दंतेवाड़ा के फाल्गुन मड़ई के लिए दस लाख रुपये के लिए घोषणा

रायपुर, 08 मार्च 2024

बस्तर के सभी जिलों के मुख्यालयों में माँ दंतेश्वरी शक्ति केंद्र की घोषणा
कारली में शहीद स्मारक और अमर वाटिका
जवांगा एजुकेशन हब को उच्च सुविधायुक्त बनाने और  स्पोर्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा
पालनार, बड़ेगुडरा  में 100 -100 सीटर कन्या छात्रावास, समेली , मड़कामिरास में 25-25 सीटर  प्री मैट्रिक  छात्रावास ,जंगमपाल और मारज़ूम में 50-50 सीटर छात्रावास
बरगुम, कोटाली , नहाड़ी में आश्रम छात्रावास का पुनः निर्माण
जावंगा के नवीन महाविद्यालय का नामकरण वीरांगना मासक देवी
अरनपुर, रोंजे और गंजेनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
संभाग के सातों जिलों में आवश्यकता अनुसार दो-दो उप स्वास्थ्य केंद्र
दंतेवाड़ा के फाल्गुन मड़ई के लिए दस लाख रुपये के लिए घोषणा

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button