Chhattisgarh

Chhattisgarh Cyclonic: चक्रवाती तूफान का असर, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में तीन दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा है, मंगलवार दोपहर को अचानक आए मौसम में बदलाव के बाद घने बादल छाने के साथ झमाझम बारिश हो रही है, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी देखने को मिल रहा है, जिसके चलते बस्तर जिले में और संभाग के अन्य जिले में भी झमाझम बारिश हो रही है.


किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर
मौसम में आए बदलाव की चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित होने की भी संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है. आगामी 48 से 72 घंटे तक बस्तर संभाग में भी तेज बारिश होने के साथ बिजली गिरने की भी पूरी संभावना बनी हुई है. इधर बारिश की वजह से जहां बस्तर वासियों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को अपनी फसलों की चिंता एक बार फिर से सताने लगी है. पहले ही किसानों को बेमौसम बारिश की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है, वहीं अब इस चक्रवाती तूफान का असर 3 दिनों तक बने रहने से किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

चक्रवाती तूफान की वजह से 3 दिनों का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर स्थित है, यह ऊपरी हवा का चक्रवात चक्रवाती मध्य क्षोभ मंडल तक स्थित है, सोमवार को इसके प्रभाव से इसी क्षेत्र में निम्न दबा बना, उसके बाद आगे प्रबल होकर अवदाब के रूप में दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवात बना हुआ है,
जिसकी वजह से इसका असर दिखाई दे रहा है. मौसम विज्ञानी ने बताया कि यह चक्रवात और प्रबल होकर चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित हो रहा है, जिससे अगले 3 दिनों तक इसका प्रभाव पड़ने की पूरी संभावना है.


बस्तर में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश की संभावना
मंगलवार दोपहर से ही इस चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है जिस वजह से छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर ,उत्तर बस्तर के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव आने के साथ झमाझम बारिश भी हो रही है. वहीं अगले कुछ घंटों में बस्तर समेत संभाग के अन्य जिलों में तेज बारिश होने के साथ बिजली गिरने की भी पूरी संभावना बनी हुई है.


बेमौसम बारिश से किसानों को हो रहा नुकसान
इधर पिछले एक महीने से मौसम में उतार-चढ़ाव और बेमौसम बारिश की वजह से बस्तर के किसानों को काफी नुकसान हुआ है, सब्जियों की फसल बर्बाद होने के साथ मक्का की खेती भी काफी प्रभावित हुई है, वहीं 3 दिनों के अलर्ट से एक बार फिर किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है.

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button