CGBSE 12th Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 79.96 फीसदी हुए पास, विधि भोसले ने किया टॉप

CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2023 Declared: छत्तीसगढ़ बोर्ड, CGBSE ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के माध्यम से घोषित किया. जिसके बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. 12वीं के छात्र अपने रोल नम्बर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
जारी नतीजों के अनुसार 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 79.96 फीसदी रहा. वहीं परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है. इससे पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, CGBSE की ओर से कराया गया था. फिलहाल रिजल्ट कैसे देखें, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है.
आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
अब मुख्यपृष्ठ पर उपलब्ध 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा, जहां पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
कक्षा 12वीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे सेव कर लें.
