Chhattisgarh

ब्रेकिंग न्यूज : छत्तीसगढ़ राज्य राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन दर्जन से ज्यादा अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को बड़ी संख्या में राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार द्वारा 39 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि अब कौन से अधिकारी कि कहां पर तैनाती की जाएगी. इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव है. माना जा रहा है कि अधिकारियों का तबादला भी चुनाव की तैयारियों के के तहत ही किया गया है.

images 2023 05 10T005736.870
images 2023 05 10T005743.113
images 2023 05 10T005748.547

मंगलवार को छत्तीसढ़ सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल को गरियाबंद भेजा गया है. वह यहां पर संयुक्त कलेक्टर के पद पर काम करेंगे. इसके पहले वह मुंगेली में तैनात थे. लिस्ट में दूसरे अधिकारी के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता का है. उन्हें नवा रायपुर अटल नगर भेजा गया है. इसके पहले वह बलौदाबाजार भाटापार में तैनात थे.

बीसी एक्का को भेजा गया बलौदाबाजार भाटापारा
तीसरे नंबर बीसी एक्का का नाम है. जिन्हें अब अपर कलेक्टर के पद पर बलौदाबाजार भाटापारा भेजा गया है. वह इसके पहले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में तैनात थे. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार छन्नू लाल मारकण्डे को अब बेमेतरा भेजा गया है. वह यहां अपर कलेक्टर के पद पर काम करेंगे. इसके पहले वह राजनांदगांव में इसी पद पर काम कर रहे थे

बजरंग कुमार दुबे अब दुर्ग में देंगे अपनी सेवा
विजेंद्र सिंह को मुंगेली भेजा गया है. वह पहले कोरबा में तैनात थे. निर्भय कुमार साहू को संयुक्त कलेक्टर के पद पर बलौदाबाजार भाटापार भेजा गया है. वह इसके पहले रायपुर में इसी पद पर तैनात थे. सरकार की लिस्ट के अनुसार बजरंग कुमार दुबे को दुर्ग भेजा गया है. जहां वह अब संयुक्त कलेक्टर के पद पर काम करेंगे. इसके पहले वह बलौदाबाजार में तैनात थे.

बृजेश सिंह क्षत्रिय को भेजा गया रायपुर
प्रिया गोयल को गौरेल पेण्ड्रा मरवाही में भेजा गया है. यहां पर वह संयुक्त कलेक्टर के पद पर काम करेंगी. इसके पहले वह मुंगेली में इसी पद पर थीं. बृजेश सिंह क्षत्रिय को रायपुर भेजा गया है. इसके पहले वह दुर्ग में तैनात थे. दिलेराम डाहिरे को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही भेजा गया है. जहां वह अब संयुक्त कलेक्टर के पद पर काम करेंगे. इसके पहले वह इसी पद पर कबीरधाम में तैनात थे.

कौशल प्रसाद तेंदुलकर को बिलासपुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी इस लिस्ट के अनुसार धनंजय कुमार नेताम को गरियाबंद भेजा गया है. वह यहां पर डिप्टी कलेक्टर पर तैनात किए गए हैं. इसके पहल वह अपनी सेवा कांकेर में दे रहे थे. कौशल प्रसाद तेंदुलकर को बिलासपुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. वह पहले इसी पद पर कोरबा में तैनात थे. ऐसे ही छ्त्तीसगढ़ सरकार ने कुल 39 अधिकारियों का तबादला किया है.

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button