Chhattisgarh

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े का शंकर नगर में शासकीय आवास कार्यालय प्रारंभ






रायपुर, 26 फरवरी 2024

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज राजधानी के शंकर नगर के केनाल लिंक रोड स्थित अपने शासकीय आवास कार्यालय का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। मंत्री श्री राजवाड़े को शंकर नगर में बंगला नं. डी-7 और डी-8 आवंटित हुआ है। इस दौरान उनके परिवारजन और विभागीय अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद थे।

1708936373 5896981bd99c7ea8f6343677969489756989661
IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button