National

सेल्फी ली, आशीर्वाद मांगा, गिफ्ट में दिया मां का पोस्टर… ‘हर हर मोदी’ से गूंज उठा बड़े दिलवालों का यह देश

नई दिल्ली: किसी ने सेल्फी ली, किसी ने लिया आशीर्वाद, तो किसी ने पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भेंट की उनकी मां की तस्वीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को पापुआ न्यू गिनी (PNG) की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में पहुंचते ही जश्न का माहौल देखने को मिला। पीएम मोदी का भारतीय प्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी को देखते ही तिरंगा लहराते हुए सैकड़ों लोगों ने हर हर मोदी और घर घर मोदी के नारे लगाए। लोगों ने पीएम मोदी से बात भी की। लोगों में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने को लेकर होड़ सी मच गई।भीड़ में से ही एक शख्स ने पीएम मोदी को एक पोस्टर भेंट किया। पोस्टर देखकर पीएम मोदी भी एक पल को ठहर से गए। दरअसल पोस्टर में पीएम मोदी अपनी दिवंगत मां हीराबेन के चरणों में बैठे हुए नजर आ रहे थे। पीएम मोदी के भव्य स्वागत में भारत माता की जय के नारों से पोर्ट मोरेस्बी की सड़कें गूंज उठी। ऐसा लग रहा था मानो पीएम मोदी अपने भारत में हों। रही सही कसर मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के पैर छूकर पूरी कर दी। पीएम मोदी को देखकर वह भावुक से हो गए और उन्होंने पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया। भले ही ये देश आबादी और भूगौलिक दृष्टि से छोटा हो, पर यहां बड़े दिलवाले लोग रहते हैं, जो मेहमान के स्वागत में पूरी ताकत झोंक देते हैं।

बूढ़े, जवान, बच्चे…सबने किया स्वागत
पीएम मोदी से मिलने और बधाई देने के लिए छोटे बच्चों सहित सभी उम्र के सैकड़ों लोगों की भीड़ घंटों तक खड़ी रही। लोगों को प्रधानमंत्री को भेंट देने के लिए गिफ्ट पकड़े देखा गया जबकि अन्य लोगों ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी क्लिक की। भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन की एक पेंटिंग सौंपी। जैसे ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) पहुंचे, पोर्ट मोरेस्बी हवाई अड्डे पर एक दुर्लभ क्षण देखा गया जहां पीएनजी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने उनके पैर छुए और उनका आशीर्वाद मांगा।

पीएम मोदी के आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम मोदी को उनके आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। यह पीएम मोदी का पीएनजी का पहला दौरा है, साथ ही किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से इंडो-पैसिफिक देश की पहली यात्रा है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में हम अभी पापुआ न्यू गिनी में पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे हैं। हिरोशिमा में डेढ़ दिन का सत्र पूरा करने के बाद , साढ़े 7 घंटे की उड़ान हमें पापुआ न्यू गिनी के द्वीप राष्ट्र के बंदरगाह पर ले आई है, जहां हम अभी आगमन समारोह को देख रहे हैं।’

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button