National

The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर लगा बैन, अनुराग ठाकुर बोले- ममता सरकार का यह अन्याय

नई दिल्ली. फिल्म ‘द करेला स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बड़ा फैसला लेते हुए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है. पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है, ताकि ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके. इससे पहले दिन में, ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘द केरला स्टोरी’ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है

वहीं बंगाल सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा, ‘अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे.’ विपुल शाह ने इसके साथ ही कहा, ‘हमारी फिल्म आतंकवाद पर है, जिसमें तीन लड़कियों की कहानी है. यह प्रॉब्लम सिर्फ इंडिया का नहीं है, पूरी दुनिया से लड़कियां जाती हैं.’

उधर इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके ऐसा अन्याय कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी के राज्य की एक बच्ची की हत्या हुई. जिस तरह से बेटी को घसीट कर ले जाते हैं, वह दृश्य शर्मसार करने वाला है. आप उस पर तो जवाब नहीं देतीं, लेकिन फिल्म को बैन करने का ऐसा काम करते हैं. क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठनों के साथ खड़े होकर? क्या मिलता है ऐसी सोच को बढ़ावा देकर?’

बता दें कि रिलीज से पहले ही बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) विवादों में घिर गई थी. अदा शर्मा की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर बवाल मचा गया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया, बावजूद इसके फिल्म को लेकर मचा हंगामा खत्म नहीं हुआ. हालांकि बवाल के बीच फिल्म अच्छी खासी कमाई भी कर रहा है.

तमिलनाडु में रोकी गई ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग
‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज के दो दिन बाद तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से साफ इनकार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बीते रविवार को ऐलान किया कि पूरे राज्य में रविवार से फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी. इस बड़े ऐलान के पीछे की वजह बताते हुए एसोसिएशन ने कहा कि फिल्म राज्य की कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकती है.

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button