Chhattisgarh
Trending

बह गया पुल, भोपाल का रास्ता बंदजबलपुर भोपाल मार्ग कई घंटे बंद रहा

download 6 2

भोपाल : मंगलवार, जून 27, 2023/ एमपी में तेज बारिश के कारण भोपाल जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया, यहां का डायवर्जन पुल बह गया जिससे भोपाल से जबलपुर का संपर्क टूट गया। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेज बारिश से यह पुल बह गया जिससे जाम लग गया और कई घंटों तक रास्ता बंद रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बाद में बमुश्किल यातायात शुरू कराया जा सका।भोपाल जबलपुर हाईवे पर नौरादेही के पास नया पुल बनाया जा रहा है। यहां यातायात के लिए डायवर्शन पुल बनाया था जोकि बारिश में टूटकर बह गया। डायवर्शन पुल टूट जाने के कारण जबलपुर मार्ग बंद हो गया। रास्ता जाम हो जाने से दोनों तरफ कार और अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुल टूटने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत साहू भी यहां पहुंचे। करीब 100 कर्मचारियों ने एक दर्जन से ज्यादा मशीनों से नए पुल को ही पूरा किया। इसके बाद नए पुल से वाहनों को धीरे-धीरे निकलवाना शुरू किया।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button