National

स्टेट पुलिस हमें न रोके… दिल्ली कूच से पहले राकेश टिकैत ने UP पुलिस को दी चेतावनी

दिल्ली बॉर्डर की ओर कूच के एलान के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि स्टेट पुलिस हमें ज्यादा तंग ना करे. क्योंकि हम जरूर जाएंगे. हम रुकेंगे नहीं. अगर हमें यहां पर रोका गया तो हम यहीं पर बैठ जाएंगे. साथ ही राकेश टिकैत ने ये भी कहा की अब किसान दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टरों से ना जाकर गाड़ियों से जाएंगे.

दरअसल आपको बता दें कि राकेश टिकैत का आरोप है कि देर शाम बहुत सी जगह पुलिस बीकेयू कार्यकर्ताओं के घरों पर गई है. किसान नेताओं पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि वो दिल्ली बॉर्डर पर ना जाएं. लेकिन हमारे हस्तक्षेप के बाद बहुत सी जगह से पुलिस हट भी गई है. टिकैत ने कहा कि यह हमारा प्रोग्राम है और खाप पंचायतों की कॉल है. सब जगह से यहां लोग आएंगे. इसलिए स्टेट पुलिस ज्यादा तंग ना करे.

दिल्ली में शुरू होगी आगे की वार्ता

क्यों आ रहे हैं किसान संगठन?

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने रविवार को गाजीपुर बॉर्डर में पंचायत करने का फैसला किया है. यह पंचायत जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में होगी. रविवार को ही पहलवानों ने संसद तक मार्च करने का भी निर्णय लिया है. भारतीय किसान यूनियन ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जंतर-मंतर पर चल रहे देश के पदक वीर पहलवानों के समर्थन में विशाल महिला किसान महापंचायत का आयोजन दिल्ली में 28 मई को हो रहा है. इसलिए मेरठ मंडल व सहारनपुर मंडल की मासिक पंचायत 28 मई को दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर आयोजित की जाएगी.

बीकेयू ने अपने इस प्रदर्शन में संगठन के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि, ‘आप गाजीपुर बॉर्डर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें जिसमें देश-विदेश के किसानों की आवाज आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत जी पंचायत में उपस्थित रहेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. आप सभी से निवेदन है संख्या बल के साथ 28 मई को सुबह 10:00 बजे पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कृपा करें.’

पहलवानों की महापंचायत

साक्षी ने बताया कि वो दिल्ली में 28 मई को महिला महापंचायत करेंगी. इसमें शामिल होने के लिए सिंधु बॉर्डर, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर से समर्थक आएंगे. उन्होंने बताया कि हम पहले नाश्ता करेंगे और 11:30 बजे तक हम संसद के लिए मार्च करेंगे. पुलिस जो भी करेगी, हम उस पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे. भले ही पुलिस हमें बजरंग पूनिया को हिरासत में ले सकती है.

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button