Chhattisgarh
Trending

शाहपुरा पुलिस ने मंहगी स्पोर्टस बाईक चुराने वाले आरोपी को दबोचा

download 7

भोपाल, : शुक्रवार, जून 30, 2023 शाहपुरा पुलिस ने इलाके में वाहन चोरी कर फरार होने वाले शातिर बदमाश को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ाया गया बदमाश बीते करीब एक माह से शाहपुरा इलाके में मंहगी स्पोर्टस बाईक को अपना निशाना बना रहा था, एक बाइक की कीमत करीब दो लाख रुपये तक होती है। पुलिस ने उसके पास से तीन बाइके बरामद की है। पुलिस ने बताया कि त्रिलंगा शाहपुरा में वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर बाइक के दस्तावेज दिखाने को कहा गया। इस पर सदेंही चालक नदीम अली पिता नबाब अली 30 साल निवासी झुग्गी 1916 प्रताप नगर बाणगंगा टीटी नगर द्वारा गोलमोल जवाद देकर गुमराह करने का प्रयास किया गया। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूंछताछ की तब उसने बताया कि उसके पास मोजूद बाइक को उसने करीब दो महीने पहले शिवाय मार्केट के पास से चोरी किया था। आगे पूंछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि इसी साल 22 जून को उसने महाकाली सोसायटी त्रिलंगा से एक रॉयल इनफील्ड ( बुलेट ) और करीब 1 माह पहले 80 फिट रोड बजरिया थाना इलाके से एक यामाहा बाइक चोरी की थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दो और बाइके भी जप्त कर ली। तीनो बाइको की कीमत करीब साढ़े चार लाख बताई गई है। पकड़ाये गये बदमाश नदीम थाना श्यामला हिल्स भोपाल का लिस्टेड बदमाश है, उसके खिलाफ थाना कोहेफिजा, हनुमानगंज, बजरिया, टीटी नगर एवं शाहपुरा में लूट, चोरी व मारपीट के करीब दर्जन भर मामले दर्ज है।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button