Chhattisgarh
Trending

जन-प्रतिनिधि अपने कर्त्तव्यों एवं जन-कल्याण के प्रति संकल्पित हों : मुख्यमंत्री श्री चौहान

shivrajsingh cm copy 19

मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस की शुभकामनाएँ दी

भोपाल : शुक्रवार, जून 30, 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्त जन-प्रतिनिधियों को अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि “यह अवसर जन-प्रतिनिधियों को उनके जन-सरोकारों के प्रति संकल्पबद्ध करता है तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था के केंद्र में विधायी निकायों की सक्रिय, सकारात्मक भूमिका का स्मरण दिलाता है। आइए वर्ल्ड पर्लियामेंट दिवस पर हम सभी जन-प्रतिनिधि अपने कर्त्तव्यों एवं जन-कल्याण के प्रति संकल्पित हों।” उल्लेखनीय है संयुक्त राष्ट्र का अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस प्रति वर्ष 30 जून को अंतरसंसदीय संघ (आईपीयू) द्वारा राष्ट्रीय योजनाओं और रणनीतियों में संसद के महत्व को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है। इसे वर्ष 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव से स्थापित किया गया था।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button