Chhattisgarh
Trending

कटटे के नोंक पर पिकअप चालक का अपहरण

download 6

बदमाश पांच घंटे घुमाते रहे शहर की सडकों पर
भोपाल : गुरूवार, जून 29, 2023/ राजधानी में बदमाशों ने कटटे की नोंक पर एक पिकअप चालक का अपहरण कर लिया और पांच घंटे तक शहर की सडकों पर घुमाते रहे। इस दौरान मारपीट कर उसकी सोने की चेन लूट ली। साथ ही उसके एटीएम से दो बार में नौ हजार रुपये भी निकाल लिए। यह मामला खजूरी सडक थाना क्षेत्र का है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाकर अड़ीबाजी करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को ग्राम अमरोदा, सीहोर निवासी 24 वर्षीय शुभम मेवाड़ा ने शिकायत दर्ज कराई। उसमें बताया कि सोमवार सुबह वह दहेज का सामान लेने अपने पिकअप वाहन से भोपाल जा रहा था। सुबह करीब छह बजे वह 11 मील बायपास पर पहुंचा, तभी वहां बाइक, स्कूटर लेकर खड़े युवकों ने हाथ दिया। गाड़ी रोकने पर दो युवक पिकअप में जबरन बैठ गए और कट्टा अड़ाते हुए गाड़ी चलाने को बोला। बाकी दो युवक अपने दोपहिया वाहन लेकर पीछे आते रहे। चिरायु अस्पताल के पास गाड़ी उन्होंने गाड़ी रुकवाई। पीछे आ रहे अन्य दो युवक भी गाड़ी में बैठ गए और उसके गले से सोने की चेन छीन ली। उनमें से एक युवक खुद गाड़ी चलाने लगा। पिकअप लेकर वे लोग जेपी नगर इलाके में आए। यहां से उन्होंने एक पालतू कुत्ते को भी जबरन उठाकर गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद उसे लेकर टीटी नगर क्षेत्र में आए। यहां पासवर्ड पूछकर उसके एटीएम से तीन हजार रुपये निकाल लिए। पोलीटेक्निक कालेज के पास एक अन्य एटीएम से भी उसके खाते से छह हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उसे लेकर लालघाटी चौराहे पर पहुंचे। वहां फोन करके किसी लड़की को बुलाया। लड़की के आने पर उससे पूछा कि यह पिकअप वाला वही युवक है क्या। लड़की ने मना कर दिया, तो वे उसे लेकर फिर चिरायु अस्पताल के पास पहुंचे और उसे छोड़कर अपनी गाड़ियों से बैरागढ़ की तरफ भाग निकले। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाकर अड़ीबाजी करने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button