Chhattisgarh

जांजगीर चाम्पा : मजदूरों से भरी पिकअप वाहन के बेकाबू होकर पलटने से 20 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

Ⓓ︎ⓘ︎ⓢ︎ⓟ︎ⓐ︎ⓣ︎ⓒ︎ⓗ︎ ⓝ︎ⓔ︎ⓦ︎ⓢ︎

जांजगीर-चांपा, 13 जुलाई 2024

जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठड़गाबहरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन के बेकाबू होकर पलटने से 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल 4 मरीजों को तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर जिले के सिम्स अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के वक्त पिकअप में कुल 35 मजदूर सवार थे, जो ग्राम जावलपुर और ग्राम डोंगरी के रहने वाले हैं। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुटी हुई है। घायल मजदूरों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button