Chhattisgarh
Trending

स्कूल से गायब हुई मासूम को पुलिस ने 24 घण्टे में हरियाणा के अम्बाला कैंट से किया दस्तयाब

download 4

भोपाल : मंगलवार, जून 27, 2023/ राजधानी की गोविंदपुरा पुलिस ने स्कूली छात्रा के गायब हो जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए छात्रा को 24 घण्टे में हरियाणा के अम्बाला कैंट से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। मामले में जीआऱपी पुलिस अम्बाला एवं आरपीएफ पुलिस अम्बाला की अहम मदद रही जिनकी सुझबुझ से नाबालिक बच्ची को बरामद कर लिया गया। बताया गया है कि परिवार वाले छात्रा को बच्ची को आईआईटी की कोचिंग करवा रहे थे। लेकिन दबाब सहन न कर पाने के कारण बच्ची स्कूल से बिना घरवालो को बताए अमृतसर एक्सप्रेस मे बैठकर भोपाल से अमृतसर के लिए रवाना हो गई थी। छात्रा ने सफर के दौरान अपने बचाव के लिए स्कूल ड्रेस बदलकर सिविल कपडे पहन लिए व चेहरे पर मास्क लगा लिया था। इतना ही नहीं रास्ते में आने वाले मुख्य रेल्वे स्टेशन पर पहुँचने से पहले ही वो हर बार अपना मोबाईल फोनस्विच आफ कर लेती थी। वहीं परिवार वालो से सूचना मिलने पर पुलिस मोबाईल लोकेशन के आधार पर लगातार बच्ची की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। छात्रा की लगातार सुरागशी के लिये टीम ने 60 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। पुलिस के अनुसार एक महिला ने थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 24 जून को सुबह आठ बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी रोज की तरह वेन से गोविन्दपुरा स्थित निजी स्कूल गई थी। बाद में दोपहर 3 बजे उसे लाने ले जाने वाले वैन चालक ने फोन कर महिला को फोन कर बताया कि उनकी बेटी स्कूल मे नही मिल रही है। इसके बाद महिला ने स्कूल टीचर से बातचीत की तब टीचर ने बताया की उनकी बेटी सुबह साढ़े आठ बजे तक स्कूल मे नजर आई थी, लेकिन उसने स्कूल की एक भी क्लास अटेन्ड नही की। काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्रा की कोई जानकारी नहीं मिली थी। बाद में थाने पहुची महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु की। मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा की खोजबीन के लिये आला अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी गोविन्दपुरा लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे चार टीमे बनाई गई। टीमो ने स्कूल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते तब सामने आया कि किशोरी सुबह स्कूल के सामने उतर गई थी, लेकिन क्लास मे न जाकर स्कूल के सामने से वापस लौटकर रानी कमलापति स्टेशन पहुँच गई। परिवार वालो से पूछताछ में सामने आया कि नाबालिक किशोरी अपना मोबाईल लेकर गई है। इकसे बाद मोबाईल की लोकेशन ट्रैस करने पर पता चला कि बच्ची अमृतसर एक्सप्रेस मे बैठकर गई है। लेकिन छात्रा के मुख्य स्टेशनो पर पहुँचने से पहले बार-बार अपना मोबाईल फोन बंद कर लेने के कारण उसे तलाश करने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। इसके बाद जीआरपी पुलिस एंव आरपीएफ पुलिस की मदद लेकर नाबालिक बच्ची की लोकेशन अम्बाला रेल्वे स्टेशन के पहले आने पर थाना प्रभारी आरपीएफ अम्बाला निरीक्षक जावेद खान हमराह स्टाफ एंव जीआरपी पुलिस अम्बाला की मदद से ट्रेन मे तलाश कर नाबालिक छात्रा को अम्बाला रेल्वे स्टेशन पर दस्तयाब कर सकुशल उतार लिया गया और 24 घण्टे के भीतर पहुँचकर बच्ची को बरामद कर कर लिया गया। कार्यवाही के दौरान सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी, कर्मचारी को पुलिस उपायुक्त जोन-2 द्वारा उचित ईमान देने की घोषणा की गई है।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button