
भोपाल : गुरूवार, जून 29, 2023। मध्य प्रदेश में चल रही पोस्टर पॉलिटिक्स अब कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गई है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि फोनपे की ओर से यदि शिकायत की गई तो सरकार उस मामले में भी कार्रवाई करेगी। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर में सीएम के खिलाफ पोस्टर लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, यह कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स है, जो खुलकर सामने आ गई। फोन-पे के ट्वीट के बाद तो कुछ कहने को बचा नहीं। ये लोग (कांग्रेस) किस तरह से दुरुपयोग करते हैं। इस उम्र में कैसी लालसा और लोलुपता है सत्ता की… आप चरित्र हत्या की राजनीति पर आ गए। डर्टी पॉलिटिक्स पर आ गए। ये पब्लिक सब जानती है, ये सब अच्छा नहीं है। कमलनाथजी खुद ही कह रहे हैं, तुमने पोस्टर लगाए तो हमने भी लगा दिए। इससे ज्यादा चिंता और निंदा की बात क्या होगी। अब अपने बचाव के लिए हम पर आरोप क्यों लगा रहे हो। हमने आरोप लगाए तो हम प्रमाण भी दे रहे हैं। आप भी दो। गृहमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, आप अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाते हैं। चांद पर कीचड़ उछालेंगे तो चांद पर थोड़े गिरने वाला है। शिवराज सिंह पर कीचड़ उछालने की कोशिश मत करो। आपके ऊपर ही गिरेगा। बुरहानपुर और छिंदवाड़ा में एफआईआर की गई है। छिंदवाड़ा में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर, नगर अध्यक्ष समर्थ मेडा और कांग्रेस के पदाधिकारियों के फुटेज हमारे पास हैं। बुरहानपुर में संदीप जाधव पर कार्रवाई की गई है।