Chhattisgarh
Raipur: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, महिला सहित दो कर्मचारी झुलसे; एक की मौत होने की आशंका

छत्तीसगढ़ के रायपुर में सिंघानिया चौक के पास रॉयल फेब्रिकेशन फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई है। इस घटना में महिला सहित दो कर्मचारी झुलस गए हैं। इनमें से एक की मौत होने की आशंका है। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। घटना उरला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रॉयल फेब्रिकेशन फैक्ट्री के ऑफिस में हुई है। फैक्ट्री में लोहे का सामान बनता है। बताया जा रहा है कि आग वहां रखे ऑयल में लगी है। हादसे में घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।


