Chhattisgarh
Trending

निमार्णाधीन सड़क पर हुआ जानलेवा हादसा, बाइक पर सवार चार मे से तीन की मौत

istockphoto 518198839 612x612 1
Motorbike Accident on the road with a car

भोपाल : शुक्रवार, जून 30, 2023/ कोलार इलाके में निमार्णाधीन सड़क पर हुए हादसे में बाइक पर सवार चार लोगो में से तीन की जान चली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से डिंडौरी में रहने वाला 21 वर्षीय अजीत मेश्राम, 25 वर्षीय सतीश झारिया, 23 वर्षीय लल्ला उर्फ आशीष और महिला गणपतिबाई धुर्वे मेहनत-मजदूरी का काम करते है, और इन दिनो भोपाल में ही महाबाडियां में रहते हैं। गुरुवार अल सुबह करीब पौने पॉच बजे चारो आइएसबीटी की तरफ से यह महाबाडियां कजलीखेड़ा की तरफ एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। सेमरी जोड़ पर सड़क का निर्माण कार्य जारी है। वहां उनकी बाइक पुलिया से टकरा गई। टकराने के बाद बाइक करीब बीस फीट सड़क पर घिसटती चली गई। इसमें बाइक सवार चारों को गंभीर चोटें आई थी। रास्ते से गुजर रहे अन्य बाइक सवार ने सड़क पर घायलों को खून में लथपथ पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अजीत और सतीश को इलाज के लिये जेपी अस्पताल भिजवाया जहॉ दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीसरे युवक लल्ला की हालत को देखते हुए उसे हमीदिया अस्पताल भेजा गया था, जहॉ उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं महिला गणपतिबाई धुर्वे को भी गंभीर चोट आई है, फिलहाल उसका उपचार जारी है, और उसकी हालत नाजुक बताई गई है। मृतक युवक आशीष का भाई सूचना मिलने पर मरचुरी पहुंचा जहॉ उसने पुलिस को बताया कि आशीष डिंडौरी स्थित गांव में ही निजी काम करता था। और वो दो दिन पहले परिवार वालो को बिना बताए भोपाल आया था। जिसकी जानकारी उन्हे बाद में आशीष के दोस्तों से मिली थी, लेकिन वह भोपाल क्यो आया था इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button