Chhattisgarh
Trending

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगाए बरगद, करंज और अमरूद के पौधे

TN5 Bhopal260623050059

भोपाल : सोमवार, जून 26, 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, करंज और अमरुद के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर और इंग्लिश कनेक्शन की संस्थापक सुश्री कंचन केशरी, यू-ट्यूबर सुश्री अद्विता केशरी, उनके पिता श्री रूपेश केशरी, रोबोटिक विशेषज्ञ श्री मुदित ठक्कर ने पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पर्यावरण योद्धा श्री सुनील दुबे तथा पर्यावरण सखी श्रीमती सुधा दुबे ने अपनी विवाह वर्षगांठ तथा श्री हरिऊँ चौहान ने अपने जन्मदिवस पर पौधे रोपे। सर्वश्री पिंकेश चौहान, गजेन्द्र नागर, सुश्री प्रीति नागर और श्रीमती अंजू चौहान भी पौधरोपण में शामिल हुए।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button