National

आज सुबह 9:30 बजे नीति आयोग की बैठक, भूपेश बघेल होंगे शामिल,ममता-नीतीश समेत कई CM ने किया बहिष्कार, विरोध की बताई ये वजह

Niti Aayog Meeting: देश की संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के बाद विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने सरकार का विरोध नीति आयोग की बैठक में भी किया है. आज (27 मई) होने वाली इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान , तमिलानाडु के सीएम एमके स्टालिन और केसीआर ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया.


मीटिंग के बहिष्कार का ऐलान करने की वजह है एक अध्यादेश जो केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के खिलाफ लेकर आई थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिया था लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट दिया.


2047 से पहले ही बिखरी-बिखरी टीम इंडिया?
नीति आयोग की आज की बैठक का एजेंडा है, 2047 में टीम इंडिया की भूमिका लेकिन बैठक से पहले ही टीम इंडिया बिखरी-बिखरी नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस बैठक का सुबह 9:30 पर उद्घाटन करेंगे. पीएम ही नीति आयोग के अध्यक्ष हैं, इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम और केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर हिस्सा लेने वाले हैं. इस बैठक में आज आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी.


किन मुद्दों पर होनी है ये बैठक?
विज्ञान भवन में होने वाली ये बैठक एमएसएमई, बुनियादी ढांचे और निवेश, अनुपालन को कम करने, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए होनी है. अधिकारियों के मुताबिक यह बैठक विकसित भारत पर चर्चा करने वाली थी.


किन राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद?
वहीं देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के चार राज्यों के सीएम इस मीटिंग में भाग लेंगे. वहीं बीजेपी और उनके सभी सहयोगी और समान विचार धारा वाली पार्टियों के इस मीटिंग में भाग लेने की उम्मीद है. आम आदमी पार्टी समेत देश के अन्य विपक्षी दलों के बहिष्कार के ऐलान पर बीजेपी नेताओं का क्या कहना है इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button