Chhattisgarh

अमलेश्वर में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा संपन्न : आयोजन समिति ने दिव्य आयोजन की सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओ को दिया, कहा –  आप सभी के व्यवस्थाओं, सेवा और समर्पण भाव ने इस आयोजन को बनाया अत्यंत सफल और विस्मरणीय


रायपुर | पूज्य गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सान्निध्य में अयोजित सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के दिव्य आयोजन की सफ़लता का श्रेय उन सभी कार्यकर्ताओं को जाता है जो अथक प्रयासों और समर्पण भाव से दिन रात कथा स्थल पर लगे रहे।

*आप सभी के द्वारा की गई व्यवस्थाओं,सेवा और समर्पण ने इस आयोजन की अत्यंत सफल और विस्मरणी बनाया। हर कार्यकर्ता का योगदान अमूल्य रहा है, और इसके लिए मैं आप सभी के प्रति हृदय से आभारी हूं।*

*शिव की कृपा से यह आयोजन हमारी सामूहिक ऊर्जा और एकता का प्रतीक बन गया है।*

*आपके योगदान के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता। आशा है की भविष्य के भी हम इसी तरह एकजुट होकर ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सहभागिता करेंगे।*

आप सभी का धन्यवाद शिव जी की कृपा आप सब पर बनी रहे।
हर हर महादेव                                                           आपका अपना                             

मोनू साहू                          

सभापति जिला पंचायत दुर्ग

आयोजक – शिवमहापुराण कथा अमलेश्वर

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button