Chhattisgarh
नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, पेड़ काटकर-सड़क खोदकर मार्ग किया अवरूद्ध

नारायणपुर। अबूझमाड़ इलाके को पूरी तरह बंद करने के लिए ओरछा मार्ग पर सोनपुर-कोहकामेटा इलाके में नक्सलियों के माड़ डिविजन ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने अलग-अलग इलाकों में पेड़ काटकर तथा सड़क खोदकर मार्ग को बंद कर दिया है,साथ ही नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर बैनर-पोस्टर लगाकर बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। विदित हो कि चुनाव के बाद इस इलाके में अब तक सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो चुके है। इसके अलावा भाजपा के एक नेता सहित दो नागरिकों को भी नक्सली मौत के घाट उतार चुके हैं।