Chhattisgarh
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कवर्धा हादसे पर जताया शोक

कोरबा। कवर्धा जिले में हुए भीषण हादसे पर वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने गहरा शोक जताया है।
कवर्धा के कुकदुर थाना के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 लोगों के निधन व 4 लोगों के घायल हो गए। इस घटना पर प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।