रायपुर: ISBT में फर्जी बुकिंग; न बस मालिक, न एजेंट, फिर भी काट रहे थे यात्री टिकट, 2 आरोपी अरेस्ट

यदि आप बस से सफर करने की सोच रहे हैं, तो जरा संभलकर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित भाठागांव अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में फर्जी बुकिंग एजेंट और हाकर सक्रिय हैं। ये फर्जी एजेंट बस सवारी टिकट काटकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। पुलिस को काफी समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में दो फर्जी बस एजेंट को दबोचा है। बड़ी और हैरानी की बात ये है कि आरोपी न बस मालिक थे, न लाइसेंसी बुकिंग एजेंट। फिर भी बसों के सवारी टिकट काट रहे थे। यात्रियों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने मामले में कई फर्जी टिकट बुक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
दोनों आरोपी आफरीन ट्रेवल्स के नाम से फर्जी दुकान चला रहे थे। पकड़े गए अरशद खान और मोहम्मद कामरान उर्फ कैफ के खिलाफ थाने में है कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को यात्रियों को पकड़कर रखने , उनसे दुर्व्यवहार करने, टिकट के नाम पर अधिक पैसे वसूलने, जबरन बसों में ठूसने की शिकायतें मिले रही थीं। टीकरापारा थाना पुलिस ने फर्जी बुकिंग एजेंटों के विरुद्ध धारा 419,420,34 भादवि के तरह रिपोर्ट दर्ज किया है।
टिकट बुकिंग का गोरखधंधा
पुलिस के अनुसार, आफरीन ट्रेवल्स के नाम से भाटागांव चौक के पास बस टिकट बुकिंग का गोरखधंधा चला रहे थे। गड़वा (झारखंड) के कुछ सवारियों को पकड़कर रखने, 800 रुपए टिकट के जगह पर 1500 टिकट काटने , बताए गए बस के जगह पर दूसरे बस में चढ़ाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आफरीन ट्रेवल्स के नाम के कई फर्जी टिकट बुक ,सील , 12000 रुपए नगदी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी अरशद और मो कामरान ऊर्फ ने बताया कि उनके पास कोई बस नहीं है, न ही बुकिंग एजेंट का लाइसेंस है, न ही किसी बस सर्विस वाले ने उन्हें टिकट काटने के लिए अधिकृत किया है। उसके बाद भी वे इस तरह का फर्जी कारोबार कर रहे थे। कुछ दिनों पहले रायपुर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने ऐसे टिकट बुकिंग एजेंटों की दुकानों को सील किया था। अरशद खान ने बताया कि दुकान सील होने के बाद भाठागांव चौक के पास दूसरी दुकान किराए पर लेकर अपने साथियों के साथ काम शुरू कर दिया था।
ये आरोपी गिरफ्तार
अरशद खान उम्र 22 वर्ष, निवासी संजय नगर टिकरापारा, रायपुर
मोहम्मद कामरान ऊर्फ कैफ, 20 वर्ष,संजय नगर टिकरापारा रायपुर