Chhattisgarh
Trending

छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एडं कैनोइंग संघ की कार्यकारिणी की हुई बैठक, प्रशांत सिंह रघुवंशी पैरा कैनो के चेयरमैन हुए घोषित

रायपुर, 30 जुलाई 2024 कायाकिंग एडं कैनोइंग संघ के द्वारा वर्षो से खेल व खिलाड़ी तैयार करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सब जूनियर, जूनियर, सिनीयर कैटिगरी में पदक ला रहे हैं कायाकिंग एडं कैनोइंग के विभिन्न इवेंट्स के सुचारू रूप से संचालन व सभी इवेंट्स के लिए खिलाड़ी तैयार करने हेतु कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में खिलाड़ियों के लिए नये इक्विपमेंट, के साथ साथ टेलीबंध तालाब, बूढ़ा तालाब, एवम् महादेव घाट पर विभिन्न इवेंट्स के संचालन हेतु पूर्व में बनाये गये चेयरमैनो से चर्चा की गई, चर्चा अनुसार तीन वॉटरबोडी का चयन किया गया है जिनपर खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा वह कुछ इस प्रकार है :

1 Canoe Sprint – बूढ़ा तालाब एवं महादेव घाट

2 Canoe Polo- तेलीबांधा तालाब

3 Dragon Boat – महादेव घाट

4 Canoe Slalom – तेलीबांधा तालाब

5 Para Canoe – बूढ़ा तालाब

इसके साथ ही प्रशांत सिंह रघुवंशी को पेरा कैनों के चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया वे पेरा कैनों इवेंट के लिए खिलाड़ी तैयार करने हेतु कार्य करेंगे

इस अवसर पर बलदेव सिंह भाटिया प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, रोहित काले वार्किंग प्रेसिडेंट, छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ अभिजीत मिश्रा सेक्रेटरी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, प्रशांत सिंह रघुवंशी सह सचिव इण्डियन कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, एंड सह सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ अमरजीत छाबड़ा सह सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, एवं चेयरमैन कैनों स्प्रिंट श्री रविंद्र सिंह चेयरमैन ड्रैगन बोट, दिव्यम अग्रवाल चेयरमैन कैनों पोलो, डॉ नवीन बाफना चेयरमैन कैनों स्लैलम आदि सदस्यता उपस्थित थे सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रशांत सिंह रघुवंशी को अपनी शुभकामनाएँ दी

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button