Chhattisgarh

दंतेवाड़ा : जिला पंचायत सीईओ श्री बिश्वरंजन ने किया स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा


दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर 2023
जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केन्द्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन प्रगति का जायजा लेकर संबंधितों को निर्देश दिया कि कोई भी हितग्राही योजनाओं से वंचित ना हो। और ग्रामीणों  को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
 
इस समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत कार्ड की प्रक्रिया को सुधारने और अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त करने में सहायक होने के लिए नए निर्देश के तहत आरसीएच पोर्टल के अंतर्गत योग दम्पति का पंजीयन, गर्भवती पंजीयन, एएनसी पंजीयन, शिशु पंजीयन, और टीकाकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा किया गया। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी आवश्यक दस्तावेज सही से भरे जा रहे हैं और नागरिकों को उनके अधिकार और योजनाओं के बारे में सही जानकारी मिल रही है। साथ ही, सिकल सेल अनीमिया, टीबी, और अन्य स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों पर भी विमर्श करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा में सुधार के लिए नए कदमों का प्रस्तुतीकरण करते हुए स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती से नेतृत्व करने के लिए और सामुदायिक सशक्तिकरण के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री हिमांचल साहू व पीपीआईए फेलो सुश्री दिव्या, डॉ संजय बशाक, डॉ मण्डल, डॉ देश दीपक, डॉ राजेश व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button