Chhattisgarh
बड़ी खबर : लोकसभा चुनाव की तैयारी हुई तेज! निर्वाचन आयोग ने राज्य को दिया 31 जनवरी तक तबादले करने के निर्देश

रायपुर। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को तेज करते हुए राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र भेजकर तबादलों पर निर्देश दिए हैं। सीईओ ने पत्र जारी कर कहा है कि गृह जिलों में पदस्थ, एक ही जिले में 30 जून तक तीन वर्ष पूरे कर चुके हैं उनके तबादले कर दिए जाएं। ये सभी तबादले 31 जनवरी तक कर लिए जाए।