Chhattisgarh
न्यायालय ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले पर 10 हजार का अर्थदंड लगाया

कोंडागांव। जिले के पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशानुसार नशे की हालत में वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार डांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव रुपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना कोंडागांव के द्वारा जांच के दौरान सोनू नागवंशी पिता देव लाल नागवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी खमतराई रायपुर के द्वारा अपने वाहन को नशे की हालत पर चलाते हुए पाया गया। जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए मामले को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर दस हजार रूपये का अर्थदंड का आदेश पारित किया गया है।



