Chhattisgarh

BIG BREAKING : नगरीय प्रशासन विभाग में बड़ी कार्रवाई, CMO, इंजीनियर के साथ 5 अधिकारी सस्पेंड, कार्य में लापरवाही बरतने की मिली सजा

रायपुर, 19 जून 2024

छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन विभाग में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है । दरअसल, विकास कार्य में लापरवाही बरतने पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। नगरीय प्रशासन विभाग ने CMO, 3 इंजीनियर और एक लेखापाल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल रायगढ़ के नगर पंचायत घरघोड़ा क्षेत्र में विकास कार्य गड़बड़ी की शिकायत पायी गयी थी। शिकायत के आधार पर जांच कमेटी बनी थी। जांच कमेटी ने मामले में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता को मामले में दोषी पाया।

img 20240619 1523503021878681236626990
img 20240619 1524267555528444799609862
img 20240619 1524486621696207000808823
img 20240619 1525087099289572987601266
img 20240619 1525302565791416932792421

सीएमओ पर आरोप था कि उन्होंने निविदा के प्रारुप को अनुमोदन सक्षम अधिकारी से नहीं कराया। यही नहीं विभिन्न वार्डों में जो सीसी रोड बनाये गये, उनका कार्य भी मापदंड के अनुरूप नहीं था। साथ ही सीसी रोड निर्माण कार्य का भुगतान करने सहित कई अन्य मामलों में सीएमओ की भूमिका गैर जिम्मेदाराना रहा। जिसके बाद राज्य सरकार ने सुमित मेहता को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर में अटैच किया है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button