National

‘गलती से हुआ Tweet, इसलिए किया डिलीट’, संप्रभुता वाली पोस्ट पर PM ने घेरा तो कांग्रेस ने दी सफाई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद एग्जिट पोल भी आ चुका है. राज्य में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. चुनाव से पहले कांग्रेस के संप्रभुता को लेकर किए गए एक ट्वीट को लेकर काफी बवाल मचा था. इस मामले में चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस जारी किया था. अब इस मामले में कांग्रेस की सफाई आ गई है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि सोनिया गांधी ने कर्नाटक के हुबली में दिए गए अपने भाषण में संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. यह ट्वीट गलती से रिपोर्ट कर दिया गया था इसलिए उसे हटा दिया गया है.

कांग्रेस के ट्वीट में लिखा गया था?

‘कांग्रेस संसदीय दल (CPP) अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने 6.5 करोड़ कन्नडिगों को एक बड़ा संदेश भेजा: कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी.’

6 मई को किया गया था ट्वीट

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र यादव, डॉ. जितेंद्र सिंह, तरुण चुघ, अनिल बलूनी और ओम पाठक ने ट्वीट कर चुनाव आयोग को शिकायत की थी. जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 6 मई, 2023 की रात 9:46 बजे किए गए ट्वीट पर ध्यान दिलाया गया था

भाजपा ने शिकायत में लगाए थे ये आरोप

भाजपा ने शिकायत में कहा था कि कर्नाटक, देश का बेहद महत्वपूर्ण राज्य है और भारत के संघ के एक सदस्य राज्य की संप्रभुता की रक्षा के लिए कोई भी आह्वान अलगाव के लिए आह्वान है और खतरनाक और हानिकारक परिणामों से भरा है. इसके अलावा, बीजेपी की शिकायत के अनुसार, उपरोक्त ट्वीट जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए (5) के तहत राजनीतिक दलों द्वारा ली गई अनिवार्य शपथ का उल्लंघन है.

चुनाव आयोग ने मांगा था स्पष्टीकरण

शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने खड़गे से स्पष्टीकरण मांगा था या रेक्टिफाई करने के लिए कहा था. चुनाव आयोग का कहना था कि यह राजनीतिक दलों की तरफ से किए गए शपथ का उल्लंघन है. ECI ने खड़गे को कर्नाटक राज्य के संदर्भ में ‘संप्रभुता’ शब्द का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट को स्पष्ट करने और सुधारने के लिए कहा था.

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में क्या कहा गया है?

संघ या निकाय कानून द्वारा स्थापित भारत के संविधान और समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखेगा और भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखेगा.

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button