सेंचुरियन में केएल राहुल का जोरदार शतक, टीम इंडिया 245 पर ऑलआउट, रबाडा के नाम ‘पंजा’
खेल डेस्क |भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 245 रनों पर ऑलआउट हो गई. आज (27 दिसंबर) टेस्ट मैच के दूसरे दिन की सबसे बड़ी हाइलाइट केएल राहुल का शतक रहा. राहुल ने गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर छक्का जड़कर अपना आठवां शतक पूरा किया. खास बात यह रही कि उनका आखिरी टेस्ट शतक भी सेंचुरियन में 26 दिसंबर 2021 को आया था. ऐसे में यह शतक भी इसी मैदान पर आया.
पहले दिन मौसम की वजह से 90 ओवर्स का खेल नहीं हो सका था. टीम इंडिया ने पहले दिन 59 ओवर्स में 208/8 का स्कोर खड़ा किया. आज सबसे पहले मोहम्मद सिराज (5) गेराल्ड कोएत्जे का शिकार बने. इसी ओवर (66वें ओवर) में सिराज के आउट होते ही सबसे पहले केएल राहुल ने इसके बाद इस ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया. केएल राहुल 95 रनों पर थे, इसके बाद उन्होंनस्टाइलिश तरीके से 133 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत अपना शतक पूरा किया.
चूंकि पहले दिन बारिश की वजह से 90 ओवर्स का खेल नहीं हो पाया था, ऐसे में आज और टेस्ट मैच के बाकी दिन 98 ओवर्स फेंके जाएंगे. मैच में टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
ऐसे गिरे भारत के विकेट
पहला विकेट: रोहित शर्मा (5), आउट- कगिसो रबाडा, 13-1
दूसरा विकेट: यशस्वी जायसवाल (17), आउट- नांद्रे बर्गर, 23-2
तीसरा विकेट: शुभमन गिल (2), आउट- नांद्रे बर्गर, 3-24
चौथा विकेट: श्रेयस अय्यर (31), आउट- कगिसो रबाडा, 92/4
पांचवां विकेट: विराट कोहली (38), आउट- कगिसो रबाडा, 107/5
छठवां विकेट: रविचंद्रन अश्विन (8), आउट- कगिसो रबाडा, 121/6
सातवां विकेट: शार्दुल ठाकुर (24), आउट- कगिसो रबाडा, 164/7
आठवां विकेट: जसप्रीत बुमराह (1), आउट- मार्को जानसेन, 191/8
नौवां विकेट: मोहम्मद सिराज (5), आउट- गेराल्ड कोएत्जे, 9-238
ऐसा रहा मैच का पहला दिन
मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 208 रन बनाए. वहीं बतौर विकेटकीपर अपना पहला टेस्ट खेल रहे केएल राहुल ने 70 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर टीम इंडिया को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (17), शुभमन गिल (2) 24 रनों के अंदर आउट हो गए. वहीं श्रेयस अय्यर (31) और विराट कोहली (38) भी अपनी पारी लंबी पारी नहीं कर सके.
इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू हुआ. वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 309 नंबर के खिलाड़ी बने. वहीं टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच के लिए इस फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज आर अश्विन को जगह दी. रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली.