Sports

IPL 2023 Final GT vs CSK: रिजर्व-डे में भी नहीं हुआ IPL फाइनल तो टूटेगा धोनी का सपना, जानिए क्यों

IPL 2023 Final GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में बारिश विलेन गई है. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार (28 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) बीच होना था, जो बारिश के कारण नहीं हो सका. अब ये फाइनल मैच रिजर्व-डे (सोमवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल फाइनल के लिए एक रिजर्व-डे रखा है. यदि फाइनल मुकाबला तय तारीख को नहीं होता है, तो फिर अगले दिन (रिजर्व-डे) पूरा मैच कराया जाएगा.

यदि रिजर्व-डे में भी मैच बारिश से धुलता है, तब क्या होगा?

अब यहां देखने वाली बात ये है कि यदि रिजर्व-डे के दिन भी बारिश होती है और एक भी गेंद नहीं डाली जाती. यानि बारिश के कारण मैच हो ही नहीं पाता है, तब क्या होगा? क्या दोनों टीमों चेन्नई और गुजरात को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा? या फिर कोई ऑप्शन रहेगा.

यहां फैन्स को बता दें कि यदि रिजर्व-डे के दिन भी बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तब की स्थिति में महेंद्र सिंह धोनी का सपना टूट जाएगा. यानी कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? बता दें कि ऐसा आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के तहत किया जाएगा. आइए जानते हैं आईपीएल के नियम क्या हैं…

IPL प्लेऑफ मुकाबलों के लिए ये हैं नियम

आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक, फाइनल के साथ-साथ एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है या कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे.

16.11.1: इसमें टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और

16.11.2: अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा. अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा.

फाइनल नहीं होने पर गुजरात टीम बनेगी चैम्पियन

दरअसल, आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स 16.11.2 के मुताबकि, जो भी टीम ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है, उसे ही मैच रद्द होने की स्थिति में विजेता घोषित किया जाता है. प्लेऑफ का कोई भी मैच रद्द होता हो, उस स्थिति में पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ही फैसला होता है. इस लिहाज से गुजरात टॉप पर रही थी, जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर थी. इस तरह फाइनल नहीं होने पर गुजरात को चैम्पियन माना जाएगा.

चेन्नई ने पिछले ही मैच में गुजरात को पहली बार हराया

मौजूदा सीजन में गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच ही क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया था. 23 मई को हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी. गुजरात के खिलाफ चेन्नई की यह पहली जीत थी.

मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाति रायडू/मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर), मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा.

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button