Sports

AFG Vs NZ T20 World कप : टी20 वर्ल्ड कप में अफगान‍िस्तान ने कर दिया ‘खेला’, न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, 160 रन चेज करते हुए कीवी 75 रन पर ऑलआउट

खेल डेस्क, 8 जून 2024

Related Articles

अफगान‍िस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड के होश उड़ाकर रख द‍िए. 8 जून को गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगान‍िस्तान ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ शानदार और जानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में अफगान‍िस्तान ने 84 रनों से धमाकेदार व‍िजय प्राप्त की.

वहीं न्यूजीलैंड पर अफगान‍िस्तान पर यह टी20 क्रिकेट इत‍िहास में यह पहली जीत है. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार हराया है. दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप मैचों में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी है.

इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगान‍िस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 159/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रन पर ही सिमट गई.

इस मैच में अफगान‍िस्तान की टीम के जीत के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज रहे, ज‍िन्होंने 56 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली. उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का ख‍िताब दिया गया.  वहीं इब्राह‍िम जादरान ने भी 44 रन बनाए.

वहीं जब अफगान‍िस्तान टीम की टीम ने गेंदबाजी की तो फजलहक फारुकी और कप्तान राश‍िद खान ने कहर बरपा दिया. दोनों ने 4-4 विकेट लिए. वहीं फजलहक फारुकी लगातार टी20  कप मैचों में 4+ विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज हैं.

अफगान‍िस्तान की पारी की हाइलाइट्स

इस मुकाबले में अफगान‍िस्तान की ओर रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन, 56 गेंद, 5 चौके और 5 छक्के) और इब्राह‍िम जादरान (44 रन, 41 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 103 रन जोड़े. जादरान के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई आए, उन्होंने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए. लेकिन इसके बाद अफगान‍िस्तान की टीम के लगातार विकेट गिरते गए. इस तरह वह 20 ओवर्स में महज 159/6 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले. वहीं लॉकी फर्ग्युसन को 1 सफलता मिली.

न्यूजीलैंड की पारी की हाइलाइट्स

160 रनों को चेज करने के ल‍िए उतरी न्यूजीलैंड की टीम हालत शुरू से अफगान‍िस्तान के गेंदबाजों ने खराब कर दी. न्यूजीलैंड की पारी की पहले ही ओवर की पहली गेंद पर फ‍िन एलन को फजलहक फारूकी ने शानदार इनस्व‍िंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button