छत्तीसगढ़
Trending
अंबिकापुर में फैली सनसनी : शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के पुत्र की चठिरमा जंगल में मिली लाश, गोली मारकर हत्या, कार के अंदर मिला शव

अंबिकापुर, 21 अगस्त 2024छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई। मनेंद्रगढ़ रोड निवासी अंबिका स्टील के संचालक महेश केड़िया के पुत्र अक्षत अग्रवाल का लाश गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा जंगल में मिली है। उसी के कार में उसका शव बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट सहित गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची हुई है। मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई है।जानकारी के अनुसार अक्षत अग्रवाल बीती शाम 6:30 बजे से लापता था और उसका फ़ोन बंद आ रहा था। पुलिस ने संदेही को हिरासत में लिया है ।



