Chhattisgarh

रायपुर : पर्यवेक्षक के रिक्त पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन 10 अक्टूबर से

रायपुर, 04 अक्टूबर 2023
महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों के लिए व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर जारी चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों के अभिलेखों एवं दस्तावेजों का सत्यापन 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। सत्यापन का कार्य नवा रायपुर, अटल नगर में इन्द्रावती भवन के ब्लॉक-1, द्वितीय तल स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालनालय के मिटिंग हॉल क्रमांक 02 एवं 04 में सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक के रिक्त 440 पदों पर चयन परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा विगत 27 अगस्त को किया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम दिनांक 20 सितंबर 2023 जारी किया गया।

1696415363 3ccc08b686f789377738
1696415252 782e95ae88aa0de9fce8


सभी चयनित अभ्यर्थियों को पंजीकृत डाक के माध्यम से व्यापम द्वारा उपलब्ध कराये गये पते पर व्यक्तिगत रूप से पत्र प्रेषित किया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से पत्र प्राप्त नहीं हो पाता है, तो ऐसी स्थिति में विभाग के वेबसाईट से निर्देश डाउनलोड कर आवश्यक अभिलेख सहित सत्यापन हेतु संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, नवा रायपुर में उपस्थित हो सकते हैं। पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु खुली सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती के लिए जारी चयन सूची निम्नानुसार है:-

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button