National
Mann Ki Baat 2024 : मोदी 3.0 में फिर शुरू होगा ‘मन की बात’, 30 जून को प्रधानमंत्री का पहला संबोधन…
नई दिल्ली, 18 जून 2024
Mann Ki Baat 2024: मोदी 3.0 में फिर से ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. जानकारी के मुताबिक, 30 जून को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे. यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 111वीं कड़ी होगी.
पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम को लेकर अगर आप भी अपने सुझाव देना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल करें. फोन लाइन 28 जून 2024 तक खुली रहेंगी. बता दें, यह कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन और न्यूज ऑन AIR. मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा. आकाशवाणी से हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद मन की बात कार्यक्रम प्रादेशिक भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा.