नक्सल प्रभावित अंचलों में विकास की नई सुबह लाने जुटी सरकार — सीतागांव समाधान शिविर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की बड़ी घोषणाएं, बोले: मार्च 2026 तक नक्सलवाद का होगा पूर्ण अंत

रायपुर, 16 मई 2025 – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव में आयोजित समाधान शिविर में हिस्सा लेते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को तेज करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, “नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही विकास का नया सूरज निकलेगा।” मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा करना है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं — सीतागांव उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत किया जाएगा, सीतागांव हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल बनाया जाएगा, मोहला में बस स्टैंड और छात्रावास का निर्माण होगा और अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में 132 केवी का सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से सरकार जनता के बीच पहुँचकर योजनाओं का फीडबैक ले रही है। बिना किसी पूर्व सूचना के भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि चौपाल लगाकर सीधे जनता से संवाद कर रहे हैं, ताकि पारदर्शिता और जनभागीदारी को बल मिले।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए पीएम-जनमन योजना के तहत 32 हजार आवास तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए 15 हजार विशेष मकानों की मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है, जमीन रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की प्रक्रिया अब स्वचालित हो गई है और हक त्याग मात्र 500 रुपये में किया जा सकता है। 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो आने वाले वर्ष में सभी ग्राम पंचायतों तक विस्तारित किए जाएंगे।
जनता को मिली खुशियों की सौगात
समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को गृहप्रवेश की चाबियाँ सौंपीं। स्वच्छता दीदियों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मत्स्य पालकों को जाल, ग्रामीणों को राशन कार्ड, पेंशन और अन्य सामग्री वितरित की गई।
इस शिविर में 08 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया। वन अधिकार पट्टा के 336, प्रधानमंत्री आवास के 258, राशन कार्ड के 247 सहित कुल 1770 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।
जिले में हुआ रिकॉर्ड निराकरण
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत अब तक कुल 48007 में से 47076 आवेदनों का निराकरण हो चुका है। इनमें प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, मनरेगा, महतारी वंदन योजना, वन अधिकार पट्टे जैसे प्रमुख आवेदन शामिल हैं।
अब तक 1130 व्यक्तिगत शौचालय, 242 मनरेगा कार्य, 364 पेंशन, 332 राशन कार्ड, 294 मनरेगा जॉब कार्ड, 24 ऋण पुस्तिकाएं, 81 आयुष्मान कार्ड और 30 वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिले की 142 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं, जिनमें 27 सिल्वर और 125 ब्रॉन्ज स्तर की पंचायतें शामिल हैं।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।