छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर डकैती कांड: परिवार के करीबी निकला मास्टरमाइंड, दोस्त और पत्नी के साथ रची 65 लाख की लूट की साजिश

रायपुर, 13 फ़रवरी 2025। राजधानी रायपुर में हुए सनसनीखेज डकैती कांड का खुलासा हो गया है। जांच में पता चला कि पीड़ित परिवार का करीबी ही इस वारदात का मास्टरमाइंड है। उसने अपने दोस्त और उसकी पत्नी के साथ मिलकर 65 लाख रुपये की लूट की साजिश रची। पुलिस ने इस मामले में करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे रची गई साजिश

सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी नागपुर निवासी साजिद है, जो पीड़ित परिवार के करीब था। उसने भिलाई निवासी अपने दोस्त राहुल और राहुल की पत्नी के साथ मिलकर इस डकैती की योजना बनाई। वारदात के बाद आरोपी अमलेश्वर (दुर्ग) की ओर भाग निकले। रास्ते में उन्होंने वाहन बदला और फिर अलग-अलग शहरों में फरार हो गए।

परिवारिक विवाद बना वजह!

पीड़ित वेलू परिवार बड़ा है, जिसमें आठ भाई-बहन शामिल हैं। हाल ही में बेची गई पुश्तैनी जमीन को लेकर परिवार में विवाद था। कुछ सदस्य इस सौदे से नाराज थे। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो संदेह परिवार के करीबी लोगों पर गया। पुलिस परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है।

कैसे हुई 65 लाख की लूट?

यह डकैती नगर निगम चुनाव के दिन दिनदहाड़े हुई। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनूपम नगर में स्थित एक घर से मात्र 20 मिनट में 65 लाख रुपये की लूट हो गई।
डकैत कमांडो की वर्दी में आए थे और उन्होंने घर में मौजूद बुजुर्गों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। डराने के लिए उन्होंने एक फर्जी इंजेक्शन भी लगाया। डकैती के दौरान वे नारे लगाते रहे और धमकी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया तो घर को बम से उड़ा देंगे

CCTV में कैद हुए पांच आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में पांच आरोपी, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, कार से उतरते हुए दिखे। इन पांचों ने

  • प्रेमा वेलू (71)
  • रजनी वेलू (67)
  • मनोहर वेलू (70)
    को बंधक बनाकर लूटपाट की। तीनों अविवाहित भाई-बहन एक साथ रहते हैं।

बुजुर्गों को कमरे में बंद कर हुए फरार, ऐसे मिली राहत

वेलू परिवार ने हाल ही में अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी। घर के अंदर बेड के नीचे रखे 65 लाख रुपये और अलमारी में रखा गहना लुटेरे ले गए। भागते समय आरोपियों ने तीनों बुजुर्गों को एक कमरे में बंद कर दिया
कुछ देर बाद वे पीछे के दरवाजे से बाहर निकले और पड़ोसियों व पुलिस को सूचना दी।

जल्द होगा बड़ा खुलासा

इस हाई-प्रोफाइल डकैती को लेकर रायपुर रेंज के आईजी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और मामले से जुड़े और भी राज खोल सकते हैं।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button