
गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 03 के सर्वांगीण विकास हेतु प्रत्याशी इंद्रजीत महाडिक के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। मिलनसार, मृदुभाषी, योग्य, लोकप्रिय एवं संघर्षशील शिक्षित युवा प्रत्याशी के रूप में पहचाने जाने वाले इंद्रजीत महाडिक को गाड़ी छाप चुनाव चिन्ह पर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की जा रही है।
पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष राघोबा महाड़िक के नेतृत्व में 14 फरवरी को विभिन्न स्थानों पर प्रचार अभियान चलाया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत –
- सुबह 11:00 बजे चरौदा
- दोपहर 01:00 बजे छुईहा
- 02:00 बजे स्वल्पाहार
- 03:00 बजे कुण्डेल
- शाम 05:00 बजे तरीघाट
में जनसंपर्क किया गया। प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों ने इंद्रजीत महाडिक को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि जिला पंचायत चुनाव के लिए मतदान 23 फरवरी 2025 (रविवार) को होगा। समर्थकों ने मतदाताओं से गाड़ी छाप चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर इंद्रजीत महाडिक को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।