छत्तीसगढ़
Trending
सुशासन तिहार के तहत माना कैंप में समाधान शिविर का आयोजन, विधायक मोतीलाल साहू हुए शामिल

रायपुर, 17 मई 2025 सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत नगर पंचायत माना कैंप स्थित सांस्कृतिक भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू विशेष रूप से शामिल हुए।

शिविर में विधायक ने आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति की समस्या का समय पर निराकरण हो और जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिले।

शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को कृषि एवं अन्य उपयोगी कीट भी वितरित किए गए। मौके पर अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याओं का निराकरण करते हुए शिविर को सफल बनाया गया।