छत्तीसगढ़
Trending

सूरजपुर पंचायत चुनाव: महाबीरपुर में प्रत्याशी ने विपक्षी का सिर फोड़ा, मतदान जारी

सूरजपुर, 17 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। प्रदेश के 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में सुबह 6:45 बजे से वोटिंग हो रही है। इसी दौरान सूरजपुर जिले के जयनगर के महाबीरपुर गांव में चुनावी हिंसा सामने आई है।

बूथ क्रमांक 7 पर एक प्रत्याशी ने अपने विपक्षी प्रत्याशी पर हमला कर सिर फोड़ दिया। घटना के बाद मतदान केंद्र पर तनाव की स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।

पहले चरण में बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है। सरगुजा जिले के अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर ब्लॉक में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वहीं, बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बाकी जगह 3 बजे तक मतदान चलेगा।

मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, संवेदनशील इलाकों या विवादित स्थानों पर अगले दिन ब्लॉक मुख्यालय में काउंटिंग की जाएगी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button