छत्तीसगढ़
Trending

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर: माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, डँगनिया में आयोजित चिकित्सा सेवा, सैकड़ों नागरिकों ने उठाया लाभ

रायपुर, 23 मार्च 2025 माता अमृतानंदमयी (अम्मा) मठ द्वारा रविवार, 23 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर, डँगनिया, रायपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक चला, जिसमें अंचल के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।

शिविर में डॉ. हर प्रकाश बहल, डॉ. गणपत झा, डॉ. हर्षिता शुक्ला और डॉ. दीपांजन बिश्वास ने रोगियों का चेकअप किया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उपचार विधियों, रोकथाम के उपायों और प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने के फायदों पर भी चर्चा की गई।

इस शिविर में दीनदयाल उपाध्याय नगर और आसपास के क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भाग लिया। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंद लोगों को विशेष रूप से लाभ मिला। उपस्थित नागरिकों ने मठ की नि:स्वार्थ सेवा भावना की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।

मठ की रायपुर इकाई की प्रतिनिधि रेशमा श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहल समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य किए जाते रहेंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button