छत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: उत्कृष्ट पत्रकार योगेश मिश्रा, उत्कृष्ट विधायक भावना वोहरा

रायपुर, 21 मार्च 2025 छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उत्कृष्ट पत्रकार और उत्कृष्ट विधायक का चयन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा को उनकी निष्पक्ष और प्रभावी पत्रकारिता के लिए उत्कृष्ट पत्रकार चुना गया। वहीं, विधानसभा में सक्रिय योगदान और प्रभावी कार्यशैली के लिए भावना वोहरा को उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों को सम्मानित करते हुए कहा कि पत्रकारिता और विधायिका लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, और इनके उत्कृष्ट कार्यों को पहचानना जरूरी है। बजट सत्र के दौरान यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विधायकों और पत्रकारों ने भाग लिया।