राष्ट्रीय

रेलवे में बड़ा बदलाव: बिलासपुर के डीआरएम बने राजमल खोईवाल, रायपुर में कोगंती संबसीवा राव की नियुक्ति

जबलपुर, 27 दिसंबर 2024| रेलवे बोर्ड ने देशभर के 23 मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) का एक साथ तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार, बिलासपुर और रायपुर मंडलों में भी नए डीआरएम की नियुक्ति की गई है।

बिलासपुर मंडल में राजमल खोईवाल को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। वे उत्तर पश्चिम रेलवे में NFHAG/IRSSE अधिकारी के पद पर कार्यरत थे और अब प्रवीण पांडे का स्थान लेंगे।

whatsapp image 2024 12 26 at 98838220617972074652
whatsapp image 2024 12 26 at 91907042384605356410

वहीं, रायपुर मंडल में कोगंती संबसीवा राव को नया डीआरएम बनाया गया है। वे दक्षिण मध्य रेलवे में SAG/IRTS अधिकारी थे और अब संजीव कुमार, IRSEE का स्थान लेंगे।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button