69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: बेस्ट एक्टर समेत 11 अवॉर्ड्स से भरी तेलुगू सिनेमा की झोली, अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड
यूं तो टॉलिवुड यानी कि तेलुगू सिनेमा ने इस बार सबसे ज्यादा 11 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन इस बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले अल्लू अर्जुन ने एक अनोखा रेकॉर्ड बनाया है। जी हां, अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगू ऐक्टर बन गए हैं। इससे पहले किसी पुरुष तेलुगू सितारे को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड नहीं मिला है। जबकि बॉलिवुड यानी कि हिंदी सिनेमा के ऐक्टर्स ने यह अवॉर्ड सबसे ज्यादा 25 बार, मॉलिवुड यानी कि मलयालम सिनेमा के सितारों ने 14 बार, कॉलिवुड यानी कि तमिल सिनेमा के कलाकारों ने 9 बार, बांग्ला सिनेमा के कलाकारों ने 5 बार, मराठी व कन्नड़ सिनेमा के ऐक्टर्स ने पांच-पांच बार व अंग्रेजी सिनेमा के कलाकारों ने अब तक दो बार बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड जीता है। तेलुगू सिनेमा के किसी कलाकार को पहली बार 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस तरह यह अवॉर्ड अल्लू अर्जुन समेत पूरे तेलुगू सिनेमा के लिए बेहद खास बन गया है।
वैसे न सिर्फ Allu Arjun बल्कि टॉलिवुड के दूसरे कलाकारों ने भी इस बार सबसे ज्यादा नैशनल फिल्म अवॉर्ड बटोरे हैं। पिछले दिनों बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म आरआरआर ने करीब अलग अलग कैटिगरी में आधा दर्जन नैशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। नैशनल फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट में तेलुगू सिनेमा के इस जोरदार प्रदर्शन के बारे में फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली के बाद से तेलुगू सिनेमा ने न सिर्फ बल्कि दुनियाभर में अपनी जगह बनाई है, बल्कि पुष्पा व आरआरआर जैसी फिल्मों ने तेलुगू सिनेमा को नई पहचान दी है।
साउथ की फिल्में कर रहीं बेहतरीन परफॉर्म
ये सब तेलुगू फिल्में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हैं। कुछ सालों पहले तक भी मलयालम और तमिल सिनेमा की फिल्में तेलुगू सिनेमा से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती थीं। लेकिन अब तस्वीर काफी हद तक बदल गई है। बीते साल तेलुगू सिनेमा भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री के तौर पर उभरा है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों पुष्पा 2 व आरआरआर 2 जैसी फिल्मों के अलावा तेलुगू सिनेमा की कई दूसरी फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं।