Chhattisgarh

निजात– नशा एवं अपराध से बचाने  के उद्देश्य  से  शासकीय प्रयास बालिका  छात्रावास में कार्यशाला का आयोजन


        *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशानिर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन के नेतृत्व में निरंतर स्कुलो एवं कोलेजो  के बच्चों को नशा व अपराध से बचाने के  उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है* I

Related Articles


           *प्रधान  आरक्षक  पद्मा पुलिस रक्षा ने निजात:””:नशा को ना-जिंदगी को हां”” नारे के  द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया* I *उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित निजात कार्यशाला का उद्देश्य को समझाते हुए  नशा से होने वाले दुष्परिणाम की महत्पूर्ण जानकारी देने के साथ नशा से बचने के उपाय भी बताए*,*नशा की आदत को छुड़ाने के लिये नशा मुक्त केंद्र की जानकारी  दिये ,पुलिस की सहायता लेने की सलाह दिए* I *विशेष रूप से  महिला सुरक्षा की महत्पूर्ण जानकारी दिए, अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखने की सलाह दिए* I
               *पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड  उड़ान जी एस  सोसायटी ने पुलिस को अपना मित्र  मानकर  आपराधिक बातों की जानकारी देने को प्रोत्साहित किया , उन्होंने   बालिकाओं को महत्पूर्ण  पांच बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं स्वयं दृढ़ निश्चय कर नशा व अपराध से दूर रहकर अनुशासित  जीवन व्यक्तित कर  लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत लगन एवं ईमानदारी से पढ़ाई कर अच्छे  नागरिक बनने को प्रोत्साहित किये* | *उन्होंने ने सायबर अपराध की जानकारी दी उन्होंने मोबाइल की उपयोगिता बताए* I
              *ए एस  मीना यादव रक्षा टीम ने 112 एवं महिला हेल्प लाइन नंबर की आवश्यक बाते बतायीI* I *उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करने को प्रोत्साहित किया* I
    *पुलिस रक्षा टीम द्वारा नशा* *विषय पर वाद -विवाद में भाग  लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया* I
   *प्राचार्य  श्रीमती मंजुला तिवारी ने  निजात कार्यक्रम संचालित करने  हेतु आभार व्यक्त किए एवं पूर्ण सहयोग प्रदान किए* I *इस  कार्यशाला का  लाभ समस्त शिक्षको एवं   बालिकाओं  ने  पूर्ण लाभ  लिये* I

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button