Chhattisgarh

धमतरी : राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 20 अप्रैल तक

धमतरी 16 अप्रैल 2024/ राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर बीते दिन जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी शोभा ठाकुर के नेतृत्व में अग्निशमन केंद्र धमतरी में अग्निशमन व नगरसेना के जवानों को 14 अप्रैल 1944 में बंबई के विक्टोरिया डाकयार्ड में हुए अग्नि दुर्घटना में शहीद जवानों का स्मरण कराकर  श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही जनता को अग्निसुरक्षा हेतु जागरूक करने फायर व नगर सेना के जवानों की वाहन रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह रैली शहर के मुख्य चौक-चौराहों सिहावा चौक, मकई चौक, रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक, लक्ष्मी निवास चौक एवं रुद्री चौक से होते हुए वापस फायर स्टेशन पहुंची।

Related Articles

गौरतलब है कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा। अग्निसुरक्षा सप्ताह के अवसर पर अग्नि दुर्घटना से जागरूकता संबंधी अन्य गतिविधियां सप्ताह भर विभाग द्वारा आयोजित की जायेगी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button